swatantra shivpuri 16

मेरी मां का चोला है रंगला…..झांसी की गायिका मंजू साहू ने बांधा समां

swatantra shivpuri 16

शिवपुरी। शहर से गांव तक और बाजार से बस्तियों तक नवरात्रि में चहुंओर माता के भजन गूंज रहे हैं इसी क्रम में शहर की गांधी कालोनी में तिकोनिया पार्क मित्र मंडल द्वारा मनाए जा रहे नवरात्रि महोत्सव के चौथे दिन तिकोनिया पार्क की महारानी के पांडाल में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। संध्या आरती के उपरांत रात करीब 10 बजे यहां विशाल जागरण शुरू हुआ।

जिसमें यूपी के झांसी से आई भजन गायक मंजू साहू सहित शिवपुरी के भजन गायक हिमांशु राठौर व हरिओम कुशवाह ने जागरण मंडली के संचालक सुधीर व दिलीप जोशी के साथ भजनों से एसा समां बांधा कि तडके चार बजे तक भक्त भजनों की धुन पर झूमते दिखे।मेरी मां का चोला है रंगला…. और चलो बुलावा आया है ….भजन को भक्तों ने विशेष रूप से सराहा।बता दें कि गांधी कालोनी के पांडाल पर प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार की रात महिलाओं द्वारा डांडिया का आयोजन रखा है जबकि शनिवार को बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। यहां प्रतिदिन होने वाली आरती में शहर भर से भक्तगण शामिल हो रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *