swatantra shivpuri 13

एजेंसी से गाडी खरीदी,पुलिस उठाने पहुंची,दविश के दौरान हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

swatantra shivpuri 13

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में गुरुवार रात पुलिस की दबिश के दौरान हंगामा हो गया। पुलिस एक एफआईआर के मामले में वाहन बरामदगी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान वाहन मालिक और पुलिस टीम के बीच विवाद हो गया। वाहन मालिक और उसके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार लुकवासा निवासी दिनेश कुशवाह ने जनवरी 2025 में कोलारस कस्बे के अर्पित भार्गव की एजेंसी से तीन पहिया लोडिंग वाहन खरीदा था। इसके लिए उन्होंने 1 लाख 20 हजार रुपए एजेंसी मैनेजर शिवम शर्मा को दिए थे। शेष राशि फाइनेंस कराने की बात पर वाहन सुपुर्द कर दिया गया था।

लेकिन एजेंसी संचालक अर्पित भार्गव को न तो 1 लाख 20 हजार रुपए मिले और न ही फाइनेंस की राशि जमा हुई। इस पर संचालक ने शिवम शर्मा और दिनेश कुशवाह के खिलाफ कोलारस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस वाहन बरामदगी के लिए लुकवासा पहुंची थी।

यहां विवाद की स्थिति बनी और परिजनों ने पुलिस पर दिनेश कुशवाह के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इस पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा कि पुलिस टीम वाहन बरामदगी के लिए गई थी, लेकिन वाहन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन मालिक ने ही हंगामा किया। थाना प्रभारी ने मारपीट के सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *