swatantra shivpuri 12

SHIVPURI NEWS- कपडों पर प्रेस कर रहा था युवक: करंट की चपेट में आया,मौत

swatantra shivpuri 12

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के कमलागंज चीलौद से आ रही है। जहां आज सुबह अपने घर पर अपने कपडों पर प्रेस कर रहा एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक को अपने परिवार के साथ ग्वालियर जाना था। जिसके चलते वह कपडों पर प्रेस कर रहा था।

जानकारी के अनुसार मृतक नौशाद खान पिता मकसूद खान को शुक्रवार को परिवार सहित ग्वालियर जाना था। इसके लिए वे सुबह कपड़े प्रेस कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। अचानक हुई इस घटना ने परिवार और पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मृत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *