swatantra shivpuri 11

5 हजार की रिश्वत लेते पकडे गए फॉरेस्टगार्ड,ट्रॉली निकलवाने के एवज में मांगे,लोकायुक्त ने दबौचा

swatantra shivpuri 11

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर तहसील के राजपुर बीट से फॉरेस्ट गार्ड को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी फोरेस्ट गार्ड ट्रॉली निकालने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसपर से आज टीम ने पूरी तैयारी के साथ हीरापुर पुरैनी मार्ग तिराहे पर इसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार रुपेपुर तहसील पिछोर निवासी बलवीर लोधी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि फॉरेस्ट गार्ड पत्थर से भरी ट्रॉली निकालने के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक निरंजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। जब बलवीर ने फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत की राशि दी, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक अंजली शर्मा और कामता प्रसाद बैन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *