swatantra shivpuri 9

गौमांस करमुक्ति के निर्णय का कांग्रेस ने किया विरोध: राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

swatantra shivpuri 9

शिवपुरी। शिवपुरी में जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के गौमांस विक्रय को करमुक्त करने के निर्णय का विरोध किया है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति में पूजनीय है। गौमांस विक्रय को टैक्स में छूट देना गौवंश संरक्षण के प्रयासों के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से धार्मिक समाज में आक्रोश है।

कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने गौमांस विक्रय पर कर मुक्ति के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने गौशालाओं को सशक्त करने और गौवंश संरक्षण के लिए कड़े कदम उठाने की भी मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार सनातन विरोधी कार्य कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *