image search 1758467066531

2 बच्चों के बाप बहन के ननदौई के साथ भाग गई थी 17 साल की नाबालिग,आरोपी गिरफ्तार

image search 1758467066531

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र औढी से आ रही है। जहां एक नाबालिग किशोरी को किशोरी की ही बहन का ननदौई अपने साथ भगाकर ले गया। बताया गया है कि आरोपी 2 बच्चों का बाप भी है। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार औढी गांव के निवासी एक युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी को आरोपी रोहित जो कि उसकी बडी बेटी का ननदौई है अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहृता को अतिशीघ्र दस्याब करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक संजीव मुले, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। पतारसी के दौरान 23.09.2025 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

दिनांक 24.09.2025 को आरोपी रोहित पुत्र ऊधम केवट निवासी ग्राम बमना को गिरफ्तार किया गया। प्ररकरण मे विवेचना जारी है। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि अरबिंद सिंह, आर. 1073 अनूप, आर. 781 हेमसिंह तथा म.आर. 577 हनीराजा चौहान की अहम भूमिक रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *