जल- सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज, मुआवजा की मांग कर रहे थे

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र लोअर उर परियोजना के तहत दिदावनी गांव के ग्रामीण नहर खुदने का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नहर के पानी में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नहर टूटने से गांव बह सकता है। प्रशासन के मुताबिक, कुछ लोगों को नहर के टूटने का मुआवजा नहीं मिला है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह करते हुए तालाब में ही हडताल शुरू कर दी।
बुधवार को 60 से अधिक ग्रामीण लोअर उर बांध पर पहुंचे और पानी में उतर गए। प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर वापस भेजा, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि 70% मुआवजा बांटा गया है, लेकिन 30% लोग अब भी प्रभावित हैं। राजेंद्र सिंह बुंदेला का कहना है कि मेरा 5 कमरों का मकान है जो नहर निर्माण में टूट रहा है। दो साल पहले मुआवजा लिस्ट में नाम आ चुका है। करीब 13 लाख रु. का मुआवजा बना था जो दूसरे के अकाउंट में चला गया। मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही।
इस मामले में आज प्रशासन ने सियाराम पुत्र प्रीतम यादव,जंडेल पुत्र दशरथ ठाकुर,अंशुल पुत्र उत्तम यादव,गिरवर सिंह पुत्र बाबूलाल यादव,सुखनंदन पुत्र मानसिंह,चिंटू पाल पुत्र पुन्नीलाल,सोहन सिंह पुत्र जयराम,सुदामा पुत्र रामकिशन, अजबसिंह सहित 10 से 15 ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।