swatantra shivpuri 5

SHIVPURI NEWS- PM आवास योजना में गरीबों की राशि डकार गया पंचायत सचिव,CEO ने कराई FIR

swatantra shivpuri 5

शिवपुरी। इस दिनों शिवपुरी जिला भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 की पॉजीशन को बरकरार रखे हुए है। जिस भी विभाग में किसी कर्मचारी,अधिकारी को जहां भी मौका मिलता है वह भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे है। हालात यह है कि एक ही पंचायत में लगभग 1 करोड रूपए का गवन सचिव ने करते हुए लोगों के पीएम आवास की राशि ही डकार ली। इस मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओं के पास पहुंची तो उन्होने मामले की जांच कराई। जांच में सामने आने के बाद प्रशसन ने पंचायत सचिव और उसके बेटे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार बामौरकला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गताझलकुई में तत्कालनीन पंचायत सचिव जीवन सिंह यादव और उसके बेटे रवि प्रताप सिंह यादव ने विभाग को पलीता लगाते हुए लगभग एक करोड की राशि का गवन कर डाला। बताया गया है कि इस पंचायत में 125 पीएम आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमें से महज 37 ही पूरे हो सके है। बांकी का पैसा पंचायत सचिव डकार गए। इस मामले में खनियाधाना जनपद पंचायत के सीईओ भोगराज मीणा ने इस मामले की शिकायत बामौरकला थाने में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

इस मामले की जांच जिला पंचायत सीईओं आदेश पर हुई थी। जिसमें जांच के दौरान सामने आया है कि गांव में योजना के तहत कुल 125 मकान मंजूर हुए थे, लेकिन इनमें से केवल 37 ही पूरे किए गए। बाकी मकान या तो अधूरे हैं या फिर शुरुआत ही नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 20 अधूरे मकानों को पोर्टल पर पूरा दिखाकर राशि निकाल ली गई।

पिता पंचायत सचिव,बेटे ने ले लिया ठेका
आदिवासी हितग्राहियों ने बयान में बताया कि सचिव और उसके बेटे ने खुद ही निर्माण का काम अपने हाथ में ले लिया था। उन्होंने मकान बनाने की पूरी राशि ले ली, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इतना ही नहीं, मजदूरी की जो राशि हितग्राहियों को मिलनी थी, वह भी गलत तरीके से दूसरे जॉब कार्डधारियों के खातों में भेज दी गई।

साल 2023-24 में योजना के तहत 11 नए मकान स्वीकृत हुए थे। इनमें से 3 हितग्राहियों की 1.50 लाख रुपए की राशि सचिव ने खुद रख ली। न तो पैसा बैंक में जमा किया गया और न ही मकान बनाने का काम शुरू हुआ। इसके अलावा, 8 ऐसे लोगों को भी योजना का लाभ दे दिया गया जो इसके पात्र नहीं थे।

प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बामौरकलां पुलिस ने सचिव जीवन सिंह यादव और उसके बेटे रविप्रताप यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *