swatantra shivpuri 4

पति- पत्नि के विबाद का हाईवोल्टेज ड्रामा: पत्नि बोली भाई है, पति बोला प्रेमी है,पति ने फोटो वायरल किए,पत्नि ने शिकायत की,पति ने जहर खा लिया

swatantra shivpuri 4

शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कल से एक मामला सुर्खियों में है। यहां पति पत्नि के बीच का विबाद इतना बढ गया कि पति ने पत्नि से त्रस्त होकर जहर का सेवन कर लिया। तत्काल परिजन युवक को लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है।

दरअसल बीते 12 साल पहले ​हरियाखेडी निवासी पुष्पा सेन का विबाह खुडा शिवपुरी निवासी दर्शन सेन के साथ हुआ था। शादी के बाद पति को शक था कि उसकी पत्नि किसी से फोन पर बात करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विबाद होने लगे। पत्नि ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बीते दिनों वह इसी विबाद के चलते अपने मायके में आकर रहने लगी। जिसके चलते पति ने बीती रात्रि अपनी फेसबुक पर पत्नि और उसके एक दोस्त का फोटो डाल दिया। जिसमें पति ने महिला और कथि​त युवक के बीच आपत्तिजनक संबंध होने की बात लिखी।

जिसपर से महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया बीते 22 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे की बात हैं में अपने पति के साथ मायके ग्राम हरिया खेड़ा आई थी,तो घर आते ही मेरा पति मुझसे कहने लगा कि तू मोबाइल से किसी से बात करती हैं।जिस पर मैंने कहा कि मैं किसी से बात नहीं करती इसी बात पर से मेरे पति मुझे माँ बहन की अश्लील गन्दी गन्दी गालीया देने लगा मैंने गाली देने से मना की तो मेरे पति ने मेरी लात घूसों से मारपीट कर दी।

मेरे भाई मुझे समझाते रहे कि रिश्तेदारी का मामला है थाने पर रिपोर्ट नहीं करे, इसलिये मैं थाने पर रिपोर्ट करने नहीं आ पाई,लेकिन में बहुत परेशान हो चुकी हूं। अब मेरा पति मेरे और बैराड़ के रहने वाले लल्लू सेन के साथ अपनी पत्नी के फोटो भी सोशल पर वायरल कर रहा है। साथ में पत्नी के फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट भी लिख रहा है।

शिकायत के बाद पति ने लाईव आकर खाया जहर
बताया गया है कि इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पति दर्शन सेन उम्र 33 साल ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खा लिया। उसने कहा कि उसकी पत्नी का बैराड़ के एक व्यक्ति से संबंध है, जिससे वह लंबे समय से परेशान था।

परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए। गंभीर हालत के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *