रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

शिवपुरी। थाना रन्नौद ने आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत 13 वर्षीय बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंपकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिनांक 21.07.2025 को बालिका के अपहरण की रिपोर्ट मिलने पर थाना रन्नौद ने अपराध क्रमांक 126/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत तुरंत जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान ने टीम का गठन कर बालिका की पतारसी शुरू की। अथक प्रयासों के बाद 21.09.2025 को बालिका को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक दशरथ सिंह राजपूत, जगेश सिंह सिकरवार, प्रदीप गुर्जर, सिद्धनाथ, अवधेश और कृष्णा पाल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने इस सफलता को जिले में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।