छर्च में जातिसूचक गाली-गलौच के बाद लाठी-डंडों हमला, संजय गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

Picsart 25 09 21 18 59 42 167

शिवपुरी। थाना छर्च क्षेत्र के ग्राम गल्थुनी में शनिवार रात जातिसूचक गाली-गलौच और लाठी से हमला करने का गंभीर मामला सामने आया।

फरियादी संजय बाल्मिक (34) ने बताया कि शाम को वह अपनी पत्नी वर्षा बाल्मिक के साथ तेर सिंह कुशवाह के घर भोजन के लिए गया था, जहां सतीश कुशवाह ने विवाद कर गाली-गलौच की। रात करीब 11 बजे घर लौटने पर खटिया पर बैठे संजय पर आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी से हमला कर दिया।

लाठी की चोटें दाहिने पैर के टखने, बाएं पैर, पीठ, बाएं हाथ की कलाई और सिर पर लगीं, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी और भाभी ने बीच-बचाव कर जान बचाई। आरोपी ने धमकी दी कि आगे खड़ा हुआ तो जान से मार देगा।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छर्च पुलिस ने सतीश कुशवाह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *