दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,पति पत्नि ने मिलकर जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जहां पति पत्नि ने मिलकर पिता पुत्र की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले में पिता पुत्र घायल हो गए। जहां इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस चौकी लुकवासा में की। जहां पुलिस ने पीडित पक्ष की शिकायत पर पति पत्नि के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अरविंद जाटव ने पुलिस चौकी लुकवासा में शिकायत करते हुए बताया है कि सुबह 8:30 बजे वह अपने पिता कोमल प्रसाद के साथ खेत जाने वाले रास्ते पर पहुंचा। वहां जसमन जाटव दीवार बना रहा था। जब उससे कहा कि दीवार निकलने का रास्ता छोड़कर बनाए, तो वह और उसकी पत्नी विशन जाटव गाली-गलौज करने लगे।
इसके बाद विवाद बढ़ा तो जसमन ने पत्थर फेंककर अरविंद के सिर में मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं विशन जाटव ने उसे लात-घूंसों से पीटा। पिता कोमल प्रसाद बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया गया। इस दौरान उनके ताऊ मुकुंदीराम जाटव भी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी जसमन जाटव और उसकी पत्नी विशन जाटव के खिलाफ धारा 125(क), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।