Picsart 25 09 21 18 47 20 618

काम के बहाने बुलाकर बंद कमरे में बनाई अश्लील वीडियो, बायरल करने की धमकी 2 लाख की फिरौती की मांग, गिरफ्तार

Picsart 25 09 21 18 47 20 618

शिवपुरी। थाना करैरा पुलिस ने शुक्रवार को अशलील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी कमलेश रजक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरियादी मुलायम सिंह रावत से 2 लाख रुपये की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

फरियादी मुलायम सिंह रावत ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त को कमलेश रजक ने उसे काम के बहाने करैरा बुलाया। वहां आरोपी ने फरियादी को कमरे में ले जाकर कल्ला जाटव, उषा जाटव और अनिकेत जाटव के साथ अशलील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की। अगले दिन आरोपी फरियादी को बैंक ले गए, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर फरियादी भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई एवं टीम ने लगातार मुखबिर खुफिया कार्रवाई करते हुए आरोपी को गली से गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर, शरद कुमार, सुरेन्द्र सिंह रावत, राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र सिंह, मत्स्येन्द्र गुर्जर और देवकी पाल की मुख्य भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *