IMG 20250921 WA0065

ALTO कार से स्मैक की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को TI रवि चौहान ने किया गिरफ्तार

IMG 20250921 WA0065

शिवपुरी। थाना कोलारस पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर 7 ग्राम स्मैक और 1 अल्टो कार जप्त की। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू शाह और सुरेंद्र उर्फ कल्लन श्रीवास्तव शामिल हैं। जप्त स्मैक की कीमत लगभग 76,000 रुपए और अल्टो कार की कीमत 1,71,000 रुपए आंकी गई है।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने और अवैध मादक पदार्थों पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया।

मुकबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोलारस रवि चौहान एवं उनकी टीम ने संवार रोड तालाब के पास तिराहा पर अल्टो कार रोककर तलाशी ली। ड्राइवर सोनू शाह और सहयात्री सुरेंद्र उर्फ कल्लन के कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

इस कार्रवाई में निरी रवि चौहान, उनि कलेस्तुस लकड़ा, सउनि अमृतलाल भिलाला, नरेश यादव, रघुवीर सिंह, पुष्पेन्द्र रावत, योगेश माझी और आर चालक रणवीर यादव की मुख्य भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *