IMG 20250921 WA0047

पोहरी वन परिक्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई व आखेट की तैयारी करते दो आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250921 WA0047

शिवपुरी। पोहरी वन परिक्षेत्र की इन्दुर्खी बीट में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने शनिवार को दो आरोपियों को अवैध वृक्ष कटाई करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके से धारदार हथियार व गुलेल भी बरामद किए गए।

मुख्य वन संरक्षक शिवपुरी वन वृत्त आदर्श श्रीवास्तव एवं वनमंडलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के निर्देशन में, उपवनमंडलाधिकारी आदित्य शांडिल्य एवं परिक्षेत्र अधिकारी श्रुति राठौर के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में हरिसिंह पुत्र बाबू आदिवासी एवं रामचरण पुत्र श्याम आदिवासी, निवासी ग्राम तेलनी, थाना शाहबाद, जिला बारां (राजस्थान) को पकड़ा गया।

वन अमले को गश्त के दौरान कुल्हाड़ी की आवाज सुनाई दी थी। मौके पर पहुंचने पर दोनों आरोपी सागौन वृक्ष काटते मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने राजस्थान से लगे पीएफ 839 व 840 के नाले किनारे आखेट के लिए मचान भी बना रखा था।

जांच में यह तथ्य भी उजागर हुआ कि आरोपियों ने कुल 14 सागौन वृक्ष काटे हैं। उनके कब्जे से दो कुल्हाड़ियां और एक गुलेल जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर सब-जेल पोहरी भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक नवल किशोर शर्मा एवं बीटगार्ड दिनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *