शिवपुरी जिले में किसानों के लिए 1605 मैट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति, वितरण कल से शुरू

शिवपुरी। जिले को आई.पी.एल. कंपनी की डीएपी की रैक शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से 1605 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हुआ है। यह डीएपी जिले की सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं, एम.पी. एग्रो एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित किया गया है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार इसका वितरण 22 सितम्बर को संबंधित समितियों एवं विक्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किया जाएगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले की 19 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25 मैट्रिक टन के मान से कुल 475 मै.टन डीएपी मिला है। इनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खनियाधाना, झालौनी, बामोरकला, गूडर, पीपलखेड़ा, वहंगवा, नरौआ, पिपरघार, छर्च, परीच्छा, बैराड़, सिरसौद, शिवपुरी, धौलागढ़, दीगोद, अटलपुर, कोलारस, देहरदागणेश एवं खतोरा सम्मिलित हैं।
डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 125 मै.टन, कोलारस को 50 मै.टन, करैरा को 50 मै.टन, पिछोर को 75 मै.टन, बदरवास को 50 मै.टन तथा पोहरी को 75 मै.टन डीएपी प्राप्त हुआ है। विपणन सहकारी संस्थाओं में मर्यादित बैराड़ को 125 मै.टन, खनियाधाना को 25 मै.टन एवं एम.पी.एग्रो शिवपुरी को 90 मै.टन डीएपी प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 15 मै.टन, हार्दिक खाद भण्डार खोड़ को 25 मै.टन, अवधेश गुप्ता सिरसौद को 25 मै.टन, राजेन्द्र ब्रदर्स शिवपुरी को 7.50 मै.टन, अनुराग ट्रेडर्स बामोरकलां खनियाधाना को 25 मै.टन, विवेक ट्रेडर्स बामोरकलां खनियाधाना को 25 मै.टन, दिव्या खाद भैड़ार पोहरी को 7.5 मै.टन, छाजेड़ बन्धु शिवपुरी को 25 मै.टन, गुरूनानक कृषि सेवा केन्द्र रन्नौद को 25 मै.टन, अग्रवाल ट्रेडर्स करैरा को 5 मै.टन, सोना कृषि सेवा केन्द्र सिरसौद को 30 मै.टन, रघुवीर शरण दिनारा को 30 मै.टन, अल्का एजेंसी बामोरकला को 60 मै.टन, माँ कालका ट्रेडर्स मंगरोनी को 50 मै.टन, आलोक खाद भण्डार खोड़ को 25 मै.टन, पीताम्बरा एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 17 मै.टन, श्री वांके विहारी शिवपुरी को 8 मै.टन, माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स पोहरी को 7.5 मै.टन, दिव्यांश खाद भण्डार पोहरी को 7.5 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केन्द्र पोहरी को 25 मै.टन, हलधर कृषि सेवा केन्द्र पोहरी को 12.5 मै.टन एवं श्रीजी खाद भण्डार लुकवासा को 7.5 मै.टन डीएपी उपलब्ध कराया गया है।
इस प्रकार जिले में सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से कृषकों हेतु डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।