करैरा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की भैंसों सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। थाना करैरा पुलिस ने मात्र 24 घंटे में चोरी की तीन भैंसों को बरामद कर, घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप लोडिंग और मोटर साइकिल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर आनन्द सागर के पास घने जंगलों में अभियान चलाया। वहां एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप लोडिंग गाड़ी और चोरी की भैंसें मिलीं।
गिरफ्तार आरोपियों में नैतिक खटीक (19), दीपक वंशकार (22) और गजेन्द्र वंशकार (23) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन भैंसे, एक छोटा पडा, एक महिंद्रा पिकअप लोडिंग गाड़ी और एक काली मोटर साइकिल जप्त की। वाहन चालक जयेन्द्र लोधी पुलिस को देखकर फरार हो गया।
पूँछताछ में आरोपियों ने 19 सितंबर की रात करैरा कस्बा से भैंसें चोरी करने की बात स्वीकार की। बरामद मसरुका की कीमत लगभग 9,80,000 रूपये बताई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, प्र. आर. प्रतिपाल सिंह, प्र. आर. मोहन सिंह और आर. राधवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।