1228e4f6 087a 4b90 87e2 a419839266b9 1758425544691

आर्मी वर्दी और फर्जी आईडी दिखाकर की ठगी, जयपुर एयरपोर्ट बुलवाकर 73 हजार रुपए ऐंठे

1228e4f6 087a 4b90 87e2 a419839266b9 1758425544691

शिवपुरी। इंस्टाग्राम पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर एक युवक ने खुद को CISF जवान बताकर ठगी कर ली। आरोपी ने न केवल आधार कार्ड और फर्जी फौजी आईडी भेजी, बल्कि आर्मी वर्दी में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर भरोसा भी जीत लिया। इतना ही नहीं, पीड़ित के परिजनों को जयपुर एयरपोर्ट तक बुलवाया और गाड़ी की डिलीवरी का बहाना बनाकर बार-बार किश्तों में पैसे लेता रहा।

पीड़ित अफजल सिद्दीकी ने बताया कि 10 सितंबर को वह अपनी बहन की इंस्टाग्राम आईडी से ऑनलाइन थे, तभी ‘नवीन राठौर’ नामक युवक की पोस्ट दिखाई दी, जिसमें मारुति ओमनी (MP13BA3521) बिक्री के लिए बताई गई थी। संपर्क करने पर आरोपी ने खुद को CISF जवान बताया और जयपुर एयरपोर्ट पर पदस्थ होने की बात कही। आरोपी ने आधार कार्ड, फर्जी फौजी आईडी और अन्य दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजकर विश्वास दिलाया। इसके बाद 55 हजार रुपए में गाड़ी की डील तय हुई।

13 सितंबर को अफजल के जीजा इंसाफुद्दीन और उनके पिता इकरामुद्दीन गाड़ी लेने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां आरोपी ने गेट पास, बीमा, फास्टेग और कागजातों के नाम पर अलग-अलग किश्तों में भुगतान मांगा। अफजल ने ‘अंकिता’ और ‘सुनीता कैफे’ नाम से रजिस्टर्ड फोनपे खातों में कुल 73,499 रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन तय समय पर न तो गाड़ी सौंपी गई और न ही आरोपी एयरपोर्ट पर दिखाई दिया।

कई बार कॉल करने के बाद भी जब आरोपी ने फोन बंद कर लिया, तब पीड़ित परिजनों को ठगी का अहसास हुआ। अफजल ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है और चैट, व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीनशॉट व भुगतान की रसीदें सबूत के रूप में सौंप दी हैं।

पीड़ित ने साइबर सेल से गंभीरता से जांच कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *