पडोरा-खोड़ मार्ग खतरनाक गड्ढों से तबाह, ग्रामीणों का जीवन संकट में

शिवपुरी। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-27 का पडोरा से खोड़ तक का हिस्सा पूरी तरह खतरनाक हो चुका है। बीओपी अंडरपास (किमी 1283) के नीचे एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई सड़क अब दो से तीन फीट गहरे गड्ढों में बदल गई है। स्थिति यह है कि वाहनों के पलटने, लोगों के घायल होने और लाखों की संपत्ति बर्बाद होने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं।
लगातार हो रही बारिश ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है। गड्ढों में पानी भर जाने से वे दिखाई भी नहीं देते। दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं, वहीं चारपहिया वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है या लेन बदलनी पड़ती है, जिससे टकराव का खतरा हमेशा बना रहता है।
बोलाज निवासी सहरिया आदिवासी प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए रेत, सीमेंट और सरिया लेकर जा रहा था। अंडरपास के पास गड्ढे में वाहन फंसते ही उसकी ट्रॉली पलट गई और सारा सामान बर्बाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं। शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
सिर्फ हाईवे ही नहीं, बल्कि आसपास की ग्रामीण सड़कें भी जर्जर हैं। संपर्क मार्गों पर भी गहरे गड्ढों ने पैदल चलना तक मुश्किल बना दिया है। स्थानीय निवासी यशपाल रावत का कहना है कि अंडरपास के नीचे गड्ढे इतने गहरे हैं कि दोपहिया वाहन निकल ही नहीं सकते। उनका आरोप है कि अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।