देवी सिंह जादौन पर हमले को लेकर करणी सेना सख्त: आरोपियों पर जिला बदर, धारा 307 व अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की मांग

पोहरी। कुछ दिन पूर्व जेल से छूटे आरोपियों द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर पोहरी में युवक देवी सिंह जादौन पर 8-10 लोगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया था। गंभीर अवस्था में घायल हुए देवी सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इस प्राणघातक हमले के विरोध में राजपूत करणी सेना ने प्रशासन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पोहरी पहुंचे और एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। करणी सेना ने आरोपियों को जिला बदर करने, हत्या के प्रयास की धारा 307 में मामला दर्ज करने और उनके अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाने की मांग उठाई।
इस दौरान करणी सेना के प्रदेश प्रभारी अतुल प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप तोमर (मोंटू), प्रदेश उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बैस, जिलाध्यक्ष निकेतन सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत प्रताप सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष सनी अरुण तोमर, गिर्राज तोमर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।