Picsart 25 09 20 11 43 38 226

आरक्षक को गोली मारकर लूट: शिवपुरी से एक बदमाश दबोचा, CCTV फुटेज से तीन फरारों की तलाश तेज

Picsart 25 09 20 11 43 38 226

शिवपुरी। ग्वालियर में आरक्षक को गोली मारकर बाइक, नकदी और मोबाइल लूटने वाले बदमाश अब पुलिस के शिकंजे में आना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार देर रात पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी से एक आरोपी राजाबाबू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी अब भी फरार हैं। पुलिस को बदमाशों के नरवर में CCTV फुटेज मिले थे, जिनके आधार पर दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार इंदौर से मुरैना अपने बीमार पिता को देखने जा रहे आरक्षक प्रमोद त्यागी से चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। विरोध करने पर आरोपियों ने जवान को गोली मार दी। गनीमत रही कि कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना के बाद पुलिस ने ग्वालियर से शिवपुरी और मुरैना रूट तक सभी CCTV कैमरे खंगाले। इसी दौरान लुटेरों के नरवर में फुटेज मिले। इसके आधार पर पुलिस ने मगरौनी से एक आरोपी को धर दबोचा। अब बाकी तीन बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत सात पुलिस टीमें शिवपुरी व आसपास के इलाकों में सर्चिंग कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपियों का तरीका मुरैना की गैंग से मिलता-जुलता है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने फरार बदमाशों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

इधर, घटना ने हाईवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, पांच साल से हाईवे मोबाइल बंद होने के चलते गश्त नहीं हो रही, जिससे अपराधी लगातार सक्रिय हैं। पुलिस अब थानों के स्तर पर ही गश्त पर निर्भर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *