आकाशीय बिजली से परिवार पर कहर: मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खेत पर चारा काट रहे परिवार पर बिजली गिर गई, जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय श्यामकुमारी लोधी और उनके 19 वर्षीय बेटे राहुल लोधी के रूप में हुई है। वहीं 18 वर्षीय बेना लोधी झुलस गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब सात बजे मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज आंधी-पानी के साथ बिजली चमकने लगी। तभी खेत में काम कर रहे तीनों पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने श्यामकुमारी और राहुल को मृत घोषित कर दिया। बेना को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।