पोहरी में हिंदू संगठन कार्यकर्ता पत्रकर देवीसिंह जादौन पर तलवार-लाठी से हमला: 7 दिन में एक समुदाय के आरोपियों द्वारा दूसरी घटना

शिवपुरी। जिले के पोहरी में शुक्रवार सुबह हिंदू संगठन से जुड़े पत्रकार देवी सिंह जादौन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि जेल से जमानत पर बाहर आए जावेद खान और छम्मो खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार से टक्कर मारने के बाद तलवार और लाठी-डंडों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल जादौन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र में गाय के बछड़े को लेकर हुए विवाद में जावेद और छम्मो खान ने हरिओम व पवन धाकड़ पर तलवार से हमला किया था। इसके बाद 12 सितंबर को हिंदू संगठनों ने थाना घेराव कर आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में जुलूस की शक्ल में पेश कर जेल भेजा था। 15 सितंबर को दोनों को जमानत मिल गई।
इसी दौरान 12 सितंबर के जुलूस का वीडियो पत्रकार देवी सिंह जादौन ने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस पर जावेद ने “मजा आ गया” लिखते हुए कमेंट किया, जिस पर जादौन ने जवाब दिया – “गुंडागर्दी छोड़ दो, सरकार मोदी जी की है, गुंडे पनपने नहीं देंगे।” यही बात विवाद का कारण बनी और हमले की साजिश रची गई।
शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे जब जादौन ऑफिस जा रहे थे, तभी पोहरी किले के बाहर अड्डा हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक को कार से टक्कर मार दी गई। इसके बाद आरोपियों ने तलवार और लाठियों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले की खबर फैलते ही पोहरी कस्बे में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए। करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर एनएसए लगाने, जिला बदर घोषित करने तथा मकानों को जमींदोज करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिन में कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर से कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ को आरोपियों के घरों की ओर बढ़ने से रोका। मौके पर पहुंचे एडीएम उमेश प्रकाश ने कहा कि शनिवार को सीमांकन कर अतिक्रमण मिलने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की।
हमले में शामिल आरोपियों में जावेद खान, उसका भाई छम्मो खान, जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान, शहजाद खान सहित अन्य अज्ञात शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।