60a78425 15db 4dc3 ab5c 78c955447e7b 1758277604165

जुआरी पति ने पैसों के लिए पत्नी को पीटा, बच्चों पर भी किया हमला; तीनों गंभीर

60a78425 15db 4dc3 ab5c 78c955447e7b 1758277604165

शिवपुरी। शहर के मनियर क्षेत्र में शुक्रवार को एक जुआरी पति ने मोबाइल खरीदने के लिए पैसों की मांग न पूरी होने पर पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। मां को बचाने आए बेटे और बेटी पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मनियर निवासी उषा राठौर ने बताया कि उसके पति दिनेश को जुआ और सट्टे की लत है। कुछ महीने पहले उषा के पिता ने जमीन बेची थी और उसमें से कुछ पैसे उसे दिए थे। दिनेश को इसकी जानकारी मिल गई थी। आरोप है कि दिनेश पहले ही जुए में करीब 60 हजार रुपए गंवा चुका है, जिसे सास के कहने पर चुकाया गया था।

उषा के मुताबिक गुरुवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और गुस्से में दिनेश ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था। शुक्रवार को उसने नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर दिनेश ने पत्नी पर हमला कर दिया।

मां को बचाने आए बच्चों पर भी आरोपी ने वार कर दिया। घटना के बाद तीनों घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *