comp 151 1758275300

करैरा में नायब तहसीलदार पर किसान को थप्पड़ मारने का आरोप: कांग्रेस ने उठाई कार्रवाई की मांग

comp 151 1758275300

शिवपुरी। करैरा में खाद वितरण केंद्र पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार विजय त्यागी और किसान के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने लाइन बदलने की कोशिश कर रहे किसान को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वहां मौजूद किसानों ने वीडियो बना लिया, जिसे बाद में पुलिस व अधिकारियों ने मोबाइल से डिलीट करवा दिया। हालांकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसका विरोध दर्ज कराया।

हाथरस गांव के किसान महेंद्र राजपूत ने बताया कि वह टोकन लेने के लिए पहले एक लाइन में खड़ा था, लेकिन भीड़ देखकर दूसरी लाइन में लगने गया। तभी नायब तहसीलदार ने पकड़कर थप्पड़ मार दिया और डांटते हुए उसी लाइन में खड़े रहने के लिए कहा। किसान का कहना है कि यह उसके साथ अपमानजनक व्यवहार था।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पूर्व किसान कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह फौजी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान करने के लिए टोकन केंद्र गांव से 5 किलोमीटर दूर लगाया गया है, जहां न पानी है और न छांव। उन्होंने इस मामले की जानकारी पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को दी और नायब तहसीलदार को हटाने की मांग की।

पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने खुद किसान महेंद्र राजपूत से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि कलेक्टर से शिकायत कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

इस बीच, नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि किसान बार-बार लाइन तोड़ने की कोशिश कर रहा था, जिससे अन्य किसान नाराज हो रहे थे। उसे केवल पकड़कर लाइन में खड़ा होने के लिए कहा गया, थप्पड़ मारने या वीडियो डिलीट कराने का आरोप निराधार है। वहीं एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने भी घटना से इंकार करते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ होता तो कोई न कोई पुख्ता सबूत सामने आता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *