तुलसी नगर कॉलोनी में चोरी: घर और दुकान दोनों बने निशाना

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी तिराहा स्थित तुलसी नगर कॉलोनी में गुरुवार रात चोरों ने एक घर और दुकान में धावा बोल दिया। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
पीड़ित अवधेश दीक्षित ने बताया कि वारदात रात करीब एक से दो बजे के बीच की है। चोर दीवार चढ़कर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी तोड़कर उसमें रखे दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी, चांदी की पायल और करीब 1600 रुपए नकद चोरी कर ले गए। बताया गया कि उनकी बहन को हल्की आहट हुई, लेकिन उठने तक चोर फरार हो चुके थे।
चोरों ने घर के सामने स्थित दुकान को भी नहीं छोड़ा। दुकान का ताला तोड़कर वहां से करीब छह हजार रुपए नगदी पार कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पर देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।