b9144b70 63d2 491b 95bf 146efa3130da 1758263855056

किलाऊनी गांव में चोरी, दीवार तोड़कर घर से जेवर और नगदी पार

b9144b70 63d2 491b 95bf 146efa3130da 1758263855056

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के किलाऊनी गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया। अज्ञात चोर घर की पिछली पत्थर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और बक्से में रखे जेवरात व नगदी उड़ा ले गए।

पीड़ित प्रताप धाकड़ ने बताया कि घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी लोग घर के अन्य कमरों में सो रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे घर के बाड़े में एक खाली बक्सा पड़ा मिला, जिससे चोरी का पता चला।

धाकड़ के अनुसार, चोर एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायलें और करीब सात से आठ हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही तेंदुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *