कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी: महिला प्रसाधन के पास निकला 5 फीट लंबा सांप

शिवपुरी। कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल की गैलरी में महिला प्रसाधन के पास अचानक एक बड़ा सांप दिखाई दिया। सांप देखते ही मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल सर्प मित्रों को बुलाया। बदरवास से प्रमोद केवट और दिनेश चंदेल मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। पकड़े गए सांप को सर्प मित्रों ने वन विभाग के हवाले कर दिया। पूरी प्रक्रिया के दौरान लोग दूर से खड़े होकर घटनाक्रम को देखते रहे।
करीब दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि परिसर पूरी तरह सुरक्षित है और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी।