बदरवास में खाद वितरण पर किसानों का गुस्सा: भाजपा नेता रामवीर यादव ने जताई नाराजगी

शिवपुरी। जिले में खाद वितरण व्यवस्था को लेकर किसानों में भारी असंतोष पनप रहा है। बदरवास कस्बे के बीआरसी परिसर स्थित टोकन वितरण केंद्र पर गुरुवार को अव्यवस्था देखकर भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर यादव भड़क उठे। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे धरने पर बैठेंगे।
यादव ने कर्मचारियों से कहा कि किसान घंटों धूप में कतार में खड़े रहकर टोकन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वितरण बेहद धीमी गति से हो रहा है। किसानों ने शिकायत की कि अब तक महज 60 टोकन ही बांटे गए हैं और एक टोकन पर केवल चार बोरी खाद दी जा रही है, जबकि टोकन लेने वालों की संख्या करीब 2000 तक है।
भाजपा नेता ने एक ही काउंटर से टोकन वितरण को अव्यवस्था का कारण बताया और मांग की कि कम से कम चार से पांच काउंटर खोले जाएं, ताकि किसानों को राहत मिल सके और लंबी लाइनों से छुटकारा मिले।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन किसानों को आपस में भिड़ाने का काम कर रहा है। यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कलेक्टर से तत्काल सुधार की अपील की और कहा कि जब तक व्यवस्था में बदलाव नहीं होगा, किसानों की परेशानी बरकरार रहेगी।