सलैया हत्याकांड का पर्दाफाश: लाठी-कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर भाईसाहव को मार डाला था, फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। थाना दिनारा पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।
दिनांक 10 सितंबर 2025 को ग्राम सलैया निवासी भाईसाहब जाटव की लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि आरोपीगण रामनिवास पाल, चंदन पाल, दीपक पाल और प्रतिपाल पाल ने मृतक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से हमला किया था। इस घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता प्रभूदयाल जाटव ने दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 103, 127(2), 140(1), 115(2), 296, 3(5) BNS तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में गठित टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 17 सितंबर को तीन आरोपीगण रामनिवास पुत्र देवीलाल पाल (37), चंदन पुत्र देवीलाल पाल (35) और दीपक पुत्र देवीलाल पाल (26) को अशोक होटल दिनारा से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को एससी/एसटी न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़, थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्रआर जगदीश कुशवाह, प्रआर हिमांशु जोशी, प्रआर राजेन्द्र हाडा, प्रआर सतेन्द्र मिश्रा, प्रआर हिमांशु चतुर्वेदी, प्रआर घनश्याम परमार, आर. प्रदीप कौरव, आर. आशीष शर्मा, आर. विकास दुबे, आर. संदीप राठौर, आर. पवन यादव, आर. चालक नंदकिशोर माथुर सहित सैनिक सुरेन्द्र यादव, विशाल शर्मा और रवि शंकर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।