Picsart 25 09 18 19 13 05 748

नाबालिग से ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने वाला आरोपी नीरज जाटव गिरफ्तार

Picsart 25 09 18 19 13 05 748

शिवपुरी/कोलारस। थाना कोलारस पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग पीड़िता को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नीरज जाटव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिलेभर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी नीरज जाटव निवासी संत फार्म, कोलारस कोचिंग आते-जाते उसका पीछा करता था और डरा-धमकाकर वीडियो बनाकर रुपये की मांग कर उसे ब्लैकमेल करता रहा। 12 अगस्त 2025 को आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया। शिकायत पर थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 367/25 धारा 65(1), 74, 78, 308(4), 351(3) बीएनएस, धारा 66(ई) आईटी एक्ट तथा पाक्सो एक्ट की धाराओं 3,4(2), 7,8, 11(iv), 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर केवल तीन घंटे के भीतर आरोपी नीरज पुत्र गोपाल जाटव (उम्र 20 वर्ष) निवासी संत फार्म कोलारस को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि चौहान, उप निरीक्षक सावित्री लकड़ा, बबलेश कुमार, सौरभ तोमर, सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल भिलाला, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, डैनी कुमार, विजय कटारे, आरक्षक पुष्पेन्द्र रावत एवं चालक रणवीर यादव की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *