पोहरी थाने का आरक्षक राजेंद्र खरे बना दरिंदा पति: शराब के नशे में पत्नी को दहेज के लिए पीटा

शिवपुरी। पोहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र खरे पर पत्नी से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। आरक्षक की पत्नी साक्षी खरे ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज करता है और दहेज को लेकर प्रताड़ित करता है।
साक्षी ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की रात को राजेन्द्र ने शराब पीकर थप्पड़, मुक्कों और लातों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने दर्द बढ़ने पर सुबह अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
16 सितंबर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
यह भी सामने आया है कि यह पहली बार नहीं है जब आरक्षक ने पत्नी पर हाथ उठाया। करीब 5-6 महीने पहले भी उसने मारपीट की थी, लेकिन तब परिवार के दबाव में महिला ने शिकायत वापस ले ली थी। अब दोबारा हुए हमले में महिला के पैर में इतनी चोट आई कि वह चलने-फिरने तक में असमर्थ हो गई।
@admin _ PRINCE PRAJAPATI