शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहा, व्यवस्थाओं पर सवाल

शिवपुरी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के SNCU वार्ड में एक चूहा उछलकूद करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वार्ड के ही स्टाफ ने बनाया, ताकि किसी अनहोनी से पहले प्रबंधन सतर्क हो सके और खामियों को दूर किया जा सके। वायरल वीडियो महज 4 सेकंड का है, जिसमें बच्चों का उपचार चल रहा है और उसी दौरान अचानक एक चूहा वार्ड में दौड़ता हुआ नजर आता है।
इंदौर की घटना के बाद बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर के एमवाय अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती दो नवजात शिशुओं की मौत चूहों के काटने से हुई थी। उस घटना ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को कठघरे में खड़ा कर दिया था। अब शिवपुरी के SNCU वार्ड में चूहा दिखने से यहां की लापरवाहियों पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
डीन ने दी सफाई
इस मामले में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. डी. परमहंस ने कहा कि अब तक SNCU वार्ड में चूहों के दिखने की कोई शिकायत नहीं आई थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।