FB IMG 1758040540482

वन परिक्षेत्र पिछोर में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, ट्रक जब्त

FB IMG 1758040540482

शिवपुरी। सामान्य वन मंडल शिवपुरी के अंतर्गत पिछोर वन परिक्षेत्र में मंगलवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन तथा उप वनमंडलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी पिछोर ऋषभ बिसारिया ने बीट पिपरो क्षेत्र में छापा मारा। मौके पर कुछ लोग एक ट्रक में पत्थर फर्सी भरते पाए गए। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त कर लिया और अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया।

जब्तशुदा ट्रक को पत्थर फर्सी सहित सुरक्षा कारणों से वन चौकी राजापुर में खड़ा कराया गया है।

कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को वन क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण का महत्व समझाया गया। साथ ही विभाग ने अपील की कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियां दिखाई दें तो तत्काल सूचना दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *