शिवपुरी में गुंडाराज: अशोक शर्मा के गुंडों की खुली लूट, ट्रक ड्राइवर आत्महत्या को मजबूर, हिस्सा ऊपर तक जा रहा है

सतेन्द्र उपाध्याय@शिवपुरी। जिले में इन दोनों चारों और भ्रष्टाचार के चलते हाहाकार मची हुई है। अधिकारी कर्मचारी मिलकर जिले को खोखला करने पर तुले हुए है हालत यह है कि जिले में खुलेआम भ्रष्टाचार मचा हुआ है परंतु अधीनस्थ नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के चलते इन अधिकारियों को लूट का लाइसेंस मिल गया है जिसके चलते वसूली खुलेआम जारी है।
हम बात कर रहे है सिकंदरा बैरियल की जहां अवैध रूप से वैरियल लगाकर उड़नदस्ता प्रभारी अशोक शर्मा अपने गुंडों के जरिए लूट कर रहे है। यहां इन्होंने अपने प्रायवेट गुंडे वसूली के लिए लगा रखे है जो ड्राइवरों को आरटीओ का भय दिखाकर वसूली कर रहे है। बताया गया है कि इस बैरियल पर जो ट्रक चालक इन्हें पैसे देने से इनकार करते है उनके साथ इनके प्राइवेट गुंडे मारपीट करते है।
लोकल की गाड़ियों को नहीं रोकते यह कटर
बताया गया है कि सिकंदरा बैरियल पर अशोक शर्मा के गुंडे लोकल की गाड़ियों को नहीं रोकते एमपी 33 और उसके आसपास की गाड़ियों को जाने देते हैं साथ ही अन्यत्र गाड़ियों को रोककर उन्हें परेशान करते है। हालात यह पैदा हो गई कि बीते कुछ दिनों पहले एक ड्राइवर का वीडियो सामने आया जिसने वह इन गुंडों से त्रस्त आकर आत्म हत्या को मजबूर हो गया था।
पुलिस को पहुंचता है हफ्ता, नहीं होती थाने में सुनवाई
बताया गया है कि इस वसूली का एक हिस्सा अधिकारियों के साथ साथ दिनारा थाने पर भी पहुंचता है। जिसके चलते दिनारा थाना पुलिस भी इनका खुलकर समर्थन करती है। कोई ड्राइवर अगर थाने पहुंचने की हिम्मत करता है तो उसके साथ थाने में भी मारपीट की जाती है।
सीएम मोहन यादव ने बाद किए थे बैरियल अब उड़नदस्ता के जरिए वसूली
यहां बता दे कि पूरे प्रदेश में वसूली की खबरों से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही थी जिसके चलते सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए प्रदेश में सभी बैरियल को बंद करने का निर्णय लिया था। परंतु ओवर वेट ओर टेक्स चोरी को रोकने के लिए परिवहन विभाग का उड़नदस्ता बनाया था जो हाइवे पर चलती गाड़ियों को रोककर उनकी चेकिंग करेगा। परंतु जैसे जैसे समय गुजरता गया फिर से यह बैरियल अवैध रूप से वसूली में जुट गए। बताया जा रहा है कि आरटीओ रंजना कुशवाह का इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते यह खुलेआम वसूली कर रहे है।
खरई बैरियल पर विनीत गुप्ता के गुंडे करते है वसूली
बताया गया है कि यह हालात एक जगह की नहीं बल्कि दोनों ही बैरियल की है यह खरई बैरियल पर विनीत गुप्ता के प्रायवेट कटर लूट मचा रहे है। यहां राजस्थान से आने बाली गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट की जाती है।