whatsappvideo2025 09 16at115008am ezgifcom optimiz 1758004352

वन विभाग की टीम पर हमला: PM आवास निर्माण रोकने गई थी टीम

whatsappvideo2025 09 16at115008am ezgifcom optimiz 1758004352

शिवपुरी। करैरा तहसील के सिंगधौआ गांव में रविवार को वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। डिप्टी रेंजर कुलदीप गौड़ के नेतृत्व में टीम करैरा रेंज की वीरपुर बीट में वनभूमि पर बन रहे पीएम आवास के निर्माण को रोकने पहुंची थी।

जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, सूरज पुत्र उल्लू आदिवासी, उसका बेटा और दो अन्य लोग लाठी-डंडे व पत्थर लेकर दौड़े। हालात बिगड़ते देख वन विभाग की टीम को वहां से भागना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर वे मकान बना रहे थे, वह पहले से विभाग के कब्जे में है, लेकिन उन्होंने छोटे हिस्से पर आवास निर्माण शुरू किया था। वहीं विभाग का कहना है कि वनभूमि पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। करैरा रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि टीम ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर वन विभाग की जमीन पर पीएम आवास की राशि स्वीकृत कैसे हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *