कोलारस में घर पर चोरों का धावा, 50 हजार नकद व जेवरात पार

शिवपुरी। कोलारस कस्बे में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर करीब 50 हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब परिवार अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज में ठहरा हुआ था। मामला ईदगाह के पीछे बने मकान का है।
जानकारी के अनुसार, रीना लोधी और उनके पति सचिन अपने 13 वर्षीय बेटे आशीष के इलाज के लिए बाहर थे। इसी दौरान चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने बड़े बक्से का लोकर तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये, दो जोड़ी चांदी की पायल और एक सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया।
मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने परिवार को खबर दी। पीड़ित परिवार ने तुरंत कोलारस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।