कॉलेज में छात्रों का घास काटने का VIDEO वायरल: छात्र बोले प्रिंसिपल ने बोला है, प्रिंसिपल बोला अपने मन से काट रहे है

पोहरी। आज एक वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। यह वीडियों जिले के पोहरी​ स्थिति आईटीआई का बताया जा रहा है। इस वीडियों के बायरल होते ही छात्रों से बात की तो उन्होंने कहा कि वह प्रिसिंपल के कहने पर घास काट रहे थे। जब इस संबंध में आईटीआई के प्रिसिंपल का पक्ष जाना तो उनका कहना है कि वह छात्र अपनी मर्जी से घांस काट रहे थे। ​

जानकारी के अनुसार पोहरी नगर में शासकीय आईटीआई कॉलेज का एक वीडियों आज बायरल हो रहा है। इस वीडियों में कुछ बच्चें कॉलेज परिसर में ही घास काटते हुए दिखाई दे रहे है। बताया गया है कि यहां ग्रामीण बच्चे व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं लेकिन इस आईटीआई कॉलेज में छात्रों से साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

बताया गया है कि जब आईटीआई के छात्रों से प्रबंधन के द्वारा कॉलेज परिसर में खड़ी हुई घास को कटवाया जा रहा था इसी दौरान इसका वीडियो किसी छात्र के द्वारा बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया गया। इसके बाद अब कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। लोग वायरल वीडियो पर तंज कसते हुए आईटीआई कॉलेज प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

आईटीआई पोहरी के कई छात्रों ने अपना नाम ना छापने की बात पर आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह लगातार खेल के मैदान को साफ करवाने की मांग कर रहे थे परंतु प्रिंसिपल के द्वारा सभी छात्रों को ग्राउंड की घास काटने के काम पर लगा दिया गया। जबकि ग्राउंड में खड़ी बड़ी घास में जहरीले सांप और अन्य जीव जंतु देखे जा चुके हैं। इसके बाद जो उन्हें घास काटने के काम पर लगा दिया गया है।

इस मामले में आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल अंशुल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने किसी छात्र को घास काटने के लिए नहीं बोला है। वह खुद ही एकजुट होकर घास काट रहे थे जिनमें से किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। अब वीडियो बायरल होने के बाद प्रिसिंपल अंशुल गुप्ता बेकपुट पर आ गए और उन्होंने वीडियों बायरल के संबंध में स्पष्ट कर दिया कि छात्र अपनी मर्जी से घास काट रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *