5624ef3e ffe4 4397 9646 9186f51f2c13 1757819889179

पालक संपर्क के दौरान शिक्षक से अभद्रता, एफआईआर की मांग पर अड़े संगठन

5624ef3e ffe4 4397 9646 9186f51f2c13 1757819889179

शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी मोहल्ला डांगवर्वे में शनिवार को शिक्षक विक्रांत भारद्वाज के साथ मारपीट और धमकी की घटना सामने आई। शासन के आदेश पर पालक संपर्क कर रहे शिक्षक के साथ गांव के विनोद आदिवासी और लच्छी आदिवासी ने झूमाझटकी की और जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीड़ित शिक्षक ने घटना की शिकायत भटनावर पुलिस चौकी में दर्ज कराई। इसके बाद शाम को शिक्षक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल चौकी पहुंचा। राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी और राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह कुशवाह के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में मोहरसिंह पावक, घनश्याम कटारे, उपेन्द्र भदौरिया, किरण परमार, गिर्राज त्रिवेदी और राम वर्मा शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी।

चौकी प्रभारी ने शिक्षकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिले में बढ़ती घटनाओं से शिक्षकों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और शिक्षक भय के साये में काम करने को मजबूर हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *