कोतवाली पुलिस ने 14 घंटे में अपहृत बालक को गुना से किया दस्तयाब

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 13 वर्षीय अपहृत बालक को महज 14 घंटे में गुना से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
यह मामला 12 सितंबर को दर्ज हुआ था। फरियादी ने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट कराई थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने बालक को सकुशल दस्तयाब कर लिया।
इस कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, प्रआर श्याम शर्मा, प्रआर राजवीर सिंह और आरक्षक सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही।
Advertisement