मुक्तिधाम का रास्ता बंद: शव अटका रास्ते में, दबंगो का कब्जा, ग्रामीणों ने शव रखकर किया विरोध

शिवपुरी। जिले के बदरखा गांव में शनिवार को आदिवासी समाज को अंतिम संस्कार के समय बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। गांव के सुम्मेर आदिवासी का निधन होने के बाद परिजन शव को मुक्तिधाम ले जाना चाहते थे, लेकिन दबंगों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया था।
गांव से मुक्तिधाम तक दो रास्ते हैं। एक ओर का रास्ता तालाब के पानी से भरा हुआ था, जबकि दूसरा रास्ता दबंगों ने दोनों ओर से बाड़ लगाकर बंद कर दिया। रास्ता बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने शव को रास्ते पर ही रखकर धरना दे दिया और विरोध जताया।
सूचना मिलते ही पंचायत सचिव अनूप गुप्ता और सरपंच मौके पर पहुंचे। उन्होंने दबंगों द्वारा कब्जाए गए रास्ते को खुलवाया, जिसके बाद शव को मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया जा सका।
सचिव ने बताया कि रविवार को तहसीलदार और पुलिस प्रशासन गांव का दौरा करेंगे। विवादित रास्ते को सड़क के रूप में विकसित करने पर विचार किया जाएगा। उधर, ग्रामीणों ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग प्रशासन से की है।
