Picsart 25 09 12 18 01 26 796

वीडियो कॉल के झांसे में आया युवक, खाते से उड़ाए 51 हजार

Picsart 25 09 12 18 01 26 796

शिवपुरी। शहर में साइबर ठगों ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर फंसाया और खाते से 51 हजार रुपए निकाल लिए।

जानकारी के अनुसार, हवाई पट्टी के पास रहने वाले नाजिम खान को 9 सितंबर की सुबह 11:30 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताया और ई-केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया। उसने नाजिम को वीडियो कॉल कर मोबाइल गैलरी से एक फोटो भेजने को कहा। जैसे ही नाजिम ने फोटो शेयर की, उसका मोबाइल हैक हो गया।

इसके बाद आरोपी ने नाजिम के एसबीआई और एचडीएफसी बैंक खातों से कुल 51 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे कटने का पता चलते ही नाजिम ने पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल और देहात थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *