करैरा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और 1600 किलो लाहन नष्ट

शिवपुरी। जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने 11 सितंबर को करैरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर के उपायुक्त आबकारी संदीप शर्मा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
करैरा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी के मार्गदर्शन में टीम ने मामोनी खुर्द, तोड़ा पिछोर, सिरसौद गांव, काली पहाड़ी वनभूमि रेंज, काली पहाड़ी श्री ढाबा, अशोक होटल के पीछे पहाड़ी और दिनारा क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान मौके से 18 लीटर देशी-विदेशी शराब, करीब 1600 किलोग्राम गुड़ लाहन और 45 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके पर ही महुआ और गुड़ लाहन का सैंपल लेकर शेष सामग्री नष्ट कर दी गई।
कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A और 34(1)F के तहत कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।