Picsart 25 09 12 18 08 38 143

शिवपुरी में फांसी पर झूली 25 बर्षीय काजल: पति की मारपीट से तंग आकर फांसी लगाई, हत्या का आरोप

Picsart 25 09 12 18 08 38 143

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र की गणेश कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल योगी के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि काजल का पति शराब पीकर रोज उससे मारपीट करता था, इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

काजल मूल रूप से करैरा तहसील के सिलानगर गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब पांच साल पहले शिवपुरी निवासी सागर योगी से हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं। मृतका के भाई छोटू योगी ने बताया कि सागर शराब का आदी था और आए दिन काजल से झगड़ा करता था। कई बार मारपीट में उसे गंभीर चोटें भी आईं। कुछ समय पहले पिटाई में उसका कान का पर्दा तक फट गया था।

भाई के अनुसार, गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह भी पति ने काजल को पीटा था। इसके बाद काजल ने फांसी लगाकर जान दे दी। मायके पक्ष का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *