पिछोर में भीम आर्मी का चक्का जाम, एंबुलेंस फंसी: पुलिस ने 20 पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां बुधवार शाम भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस जाम में एंबुलेंस और डायल-112 तक फंस गई, जिससे मरीज की जान पर संकट बन गया। वहीं बसों और अन्य वाहनों में बैठे यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ता नशामुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त अभियान को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम मौके पर नहीं आए। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण शिवपुरी–चंदेरी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रशासन और पुलिस ने बार-बार समझाइश दी, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। अंततः रात 8 बजे एसडीएम ममता शाक्य और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने जसरथ बौद्ध, करन सिंह, नीरज वंशकार, आलोक बौद्ध, बृजलाल जाटव सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 132 और 190 के तहत मामला दर्ज किया है।
