85907ecf ffb3 4ac6 9972 a54bfec62588 1757652463136

SHIVPURI NEWS-मितौजीखुर्द में लटक रही 11 केवी लाइन, हादसे का खतरा

85907ecf ffb3 4ac6 9972 a54bfec62588 1757652463136
L

शिवपुरी। कोलारस तहसील के मितौजीखुर्द गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जान पर संकट मंडरा रहा है। प्रधानमंत्री सड़क के ऊपर से 11 केवी की हाइटेंशन लाइन दो जगह बेहद नीची होकर गुजर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहन, ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली इन तारों के नीचे से नहीं निकल पाते। मजबूरी में लोग बांस के डंडों से तार उठाकर गाड़ियों को निकालते हैं। इससे करंट लगने और वाहनों में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है।

शिकायतों पर कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों ने कई बार विभाग को शिकायत दी, लेकिन अब तक सुधार नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि समय रहते तारों को ऊपर नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *