CM के आदेश पर RTO चेकपोस्ट बंद, अब अशोक शर्मा-विनीत गुप्ता के गुंडों से वसूली! ऊपर तक जा रहा हिस्सा

सतेन्द्र उपाध्याय, शिवपुरी। शिवपुरी जिला इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है यहां भाजपा की सरकार में सिंधिया जी की नाक के नीचे अधिकारी जमकर वसूली कर रहे है। हालात यह है कि पूरे प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अगर हो रहा है तो वह शिवपुरी में ही हो रहा है। इसके पीछे का अगर कारण जानेंगे तो आप भी चौक जाएंगे। इसके पीछे का कारण है यहां निरंकुश विपक्ष और अधिकारियों का हावी होना। जिसके चलते यहां खुलेआम वसूली का दौर जारी है। यहां जो भी अधिकारी की पदस्थापना होती है वह यहां से करोड़ों के बारे न्यारे करके जिले को खोखला कर चलते बनते है।
यही हालात यहां RTO विभाग यानी परिवहन विभाग की है। यहां विभाग में जब से मैडम ने कार्यभार संभाला है तब से यहां लूट का अड्डा बना रखा है। हालात यह है कि शहर से दूर बने RTO कार्यालय में दलाली की रेट लिस्ट तक बना रखी है। बिना दलाली के यहां कोई भी काम संभव नहीं है। जिले में हालात यह है कि यहां परिवहन विभाग की पहले दो चैक पोस्ट थी। जिसमें खरई और सिकंदरा यहां दोनों ही चेकपोस्ट पर लगातार वसूली की जाती थी। विभाग में लगातार शिकायतों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में इन चैक पोस्ट को बंद करने के आदेश जारी कर दिए।
परंतु इसी दौरान एक RTO की चलित गाड़ी से चेकिंग करने के आदेश दिए। परंतु यह आदेश कुछ ही दिन तक चल पाए और फिर दोनों ही वेरियल पर यहां के जिम्मेदारों ने प्राइवेट गुंडे बिठाकर जमकर ट्रक चालकों से वसूली की जा रही है। जो ट्रक चालाक वसूली देने में सीएम के आदेश का हवाला देते है तो यह गुंडे उनके साथ जमकर मारपीट करते है, हालात यह है कि इन गुंडों को वाकायदा पुलिस की बर्दी भी दी गई है। इसके चलते ट्रक चालक बेचारे महज वर्दी की इज्जत रखने के चक्कर में वसूली का शिकार होते है।
बताया गया है कि खरई बैरियल इन दिनों विनीत गुप्ता और सिकंदरा बैरियल अशोक शर्मा के हवाले है। यहां इन दोनों ने अपने अपने गुंडे बिठा रखे है। हालात यह है कि यहां नेताओं और स्थानीय पुलिस को हर माह उनकी मासिक हिस्सा पहुंचा दिया जाता हैं । जिसके चलते यहां खुलेआम लूटने का लाइसेंस इन्हें दिया जा रहा है। हालात यह है कि शिवपुरी RTO को जब इस मामले की शिकायत करने ट्रक चालाक कॉल करते है तो वह किसी का भी फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझती। आज इस खबर पर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जब इस संबंध में जानकारी के लिए विनीत गुप्ता के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका भी नंबर बंद आ रहा है। इस लुटेरे विभाग की हालात यह है कि जब इस खबर पर प्रतिक्रिया के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने भी कॉल नहीं उठाया।