शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता : 35 लाख कीमत के चोरी के 5 ट्रेक्टर बरामद, चोरों को भेजा जेल

मुकेश प्रजापति@खनियांधाना। खबर खनियांधाना से है जहां पुलिस द्वारा चोरी के पाँच ट्रैक्टर जप्त कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा चोरी के प्रकरणों मे मशरुका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था आदेश के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणों में कार्यवाही शुरू की ।
दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को फरियादी अजयपाल पुत्र समरथ पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम नयागाव गूढर थाना खनियाधाना ने संतोष लोधी पुत्र जाहरसिंह लोधी निवासी ग्राम नयागांव गूढर ने फरियादी का आईसर ट्रेक्टर माइलेज 485 सिल्वर रंग का बिना नम्बर का चोरी का कुल 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर चोरी का ट्रैक्टर फरियादी को वेच दिया जिस पर से पुलिस ने आरोपियों पर अपराध क्रमांक 610/2022 धारा 420 के तहत का कायम किया गया था साथ ही आरोपी के द्वारा दिये गये रजिस्ट्रेशन की जानकारी परिवहन अधिकारी जिला विदिशा से चाही गई तो रजिस्ट्रेशन फर्जी कूटरचित पाया जाने से प्रकरण में धारा 467, 468, 471 ताहि की इजाफा की गई।
इसके साथ दिनांक 15 नवंबर 2022 प्रकरण के आरोपी संतोष लोधी पुत्र जाहरसिंह लोधी निवासी ग्राम नयागांव गूढर की तलाश करने हेतु पुलिस ग्राम नवागांव गूढर पहुची तो आरोपी घर पर मिला, प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ल आरोपी के पर के पीछे बने टपरा मे टपरे में एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर मोडल डीआई 35 जिसका इंजन क्रमांक 3100 एफ एल 9, चैसिस क्रमांक एल 1388145 एफ 2 बिना नम्बर का एक लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर माडल डीआई 575 जिसका इंजन क्रमांक आर एम एक्स 23 ई सी 39 एच ओ, चैसिस क्रमांक एल बी एन जी आर जी एम 72931 बिना नम्बर का एवं एक लाल रंग का ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी का मॉडल डीआई 575 जिसका इंजन क्रमांक आर एम ई 2 जी ए 2238 चैसिस क्रमांक आर एम 2 जी पी 2238 ए बिना नम्बर का खड़ा मिले ।
जिसके बाद संदेह होने से आरोपी संतोष पुत्र जहार सिंह लोधी के कब्जे से उक्त तीनो ट्रेक्टर विधिवत जम कर जमी पंचनामा तैयार किया कर आरोपी के विरुध्द इस्त. क्रमांक 02/2022 धारा 379 ताहि 102.41(1) (4) जाफौ. का अपराध कायम किया गया व आरोपी को अपराध क्रमांक 610/2022 में गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को आरोपी श्रीराम यादव पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी बेलबावडी के कब्जे से फार्म ट्रेक ट्रेक्टर माडल 45 एच पी का चोरी का संदेह होने से जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 379 साहि0 102,41(1)4 जाएफी० का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कुल पांच ट्रेक्टर कीमती 35 लाख रुपये के बरामद किये गये है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तिमेश कुमार छारी, के पी शर्मा, अशोकबाबू शर्मा,प्रकाश कौरव, जगदीश पारासर, राजकुमार सेगर, जयवीर, अरुण मेवाफरोष, रवि वाथम,लालसिंह, बनवारी भिलाला, धर्मेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।