कृष्णा के पिता ने नाबालिग आरोपी के दादा को गाली गलौच की थी, इसलिए बदले के लिए कर दी थी 12 साल के कृष्णा की हत्या

पिछोर। आज पिछोर थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र में बसंत तलैया में मिली एक युवक की लाश के अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग युवक को भी गिरफ्तार किया है। उक्त युवक ने इस घटना को अंजाम बदले की भावना से दिया था। पुलिस ने आज आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 12 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की उसके यहां से गुमशुदा कृष्णा बंशकार जो कि कक्षा 5 का छात्र है जिसकी उम्र 12 साल है उसकी लाश तालाब में पडी हुई ​है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो मासूम की हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से तालाब में पत्थरों से बांधकर फैंक दिया था। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक को लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को मामले को तत्काल ट्रेश करने का आदेश दिया।

तभी पुलिस को सूचना मिली कि इस मासूम को गांव के ही एक आदिवासी युवक के साथ लास्ट टाईम देखा गया था। जिसके चलते पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। जब देखा तो युवक भी अपने घर से गायब था। ​जब पुलिस ने घेराबंदी कर पता किया तो सामने आया कि उक्त युवक बरेला तिराहे पर भागने की फिराक में था। ​इस सूचना पर थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया।

जब युवक से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी युवक भी नाबालिग है उसकी उम्र 15 साल है। युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि युवक ने इस हत्याकाण्ड को अंजाम बदले की भावना के साथ दिया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि मृतक के पिता ने उसके दादा से कुछ दिन पहले लडाई हो गई थी। जिसके चलते मृतक के पिता ने आरोपी के दादा को गालीयां दे दी थी। इसी बाद को लेकर आरोपी युवक ने बदले की भावना से ठा​न ​ली कि वह उसके बेटे की हत्या कर देगा।

इसी के चलते आरोपी मामला शांत हो जाने के बाद युवक को वहलाफुसला कर अपने साथ ले गया और मासूम के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से लाश को तालाब में फैंककर उसके उपर पत्थर फैंक दिए। पुलिस ने इस नाबानिग आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग लाए गए पत्थर,मृतक के कपडे बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बताया गया है कि मासूम की लाश अर्धनग्न हालात में मिली थी जिसके चलते उसके साथ कुकृत्य की आशंका जताई जा रही थी। परंतु पीएम रिपोर्ट में कुकृत्य की पुष्ठि नहीं हुई। इस मामले को ट्रेश करने में उपनिरीक्षक अशुंल गुप्ता,मु​नेन्द्र भदौरिया, राजेन्द्र यादव, सुखबीर, नबनीत, रवि शर्मा, संजय सैनिक भागीरथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *