नैतिकतापूर्ण सेवा भाव और मरीज़ के परिजनों से हर स्तर पर संवाद करना आपका परम कर्तव्य : डीन डॉ.डी.परमहंस

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अधिष्ठाता डॉ डी. परमहंस द्वारा मंगलवार को चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं पैरामैडिकल स्टॉफ की समय पर उपस्थिति और वार्डों/ओपीडी में औषधि व अन्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सहित अन्य उपकरणों के बारे विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ डी. परमहंस ने कहा कि वे निरंतर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करते रहते हैं। चिकित्सालय के कर्मचारियों का मरीज और उनके अटेंडरों के प्रति व्यवहार सम्मानजनक, संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए, जिसमें मरीज को गरिमा और गोपनीयता के साथ व्यवहार करने का अधिकार हो। वहीं, मरीजों और अटेंडरों की जिम्मेदारी है कि वे कर्मचारियों का सम्मान करें, अस्पताल के नियमों का पालन करें और स्वास्थ्य सेवा में सहयोग दें। इसी के साथ डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या को देखते हुए आईपीडी काउंटर की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है फिलहाल नॉर्मल ओपीडी काउंटर चार चालू है चूकी ओपीडी संख्या 1200 से लेकर 1500 के आसपास की है मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आईपीडी के दूसरे लगाने काउंटर का उद्देश्य आईपीडी (इन-पेशेंट डिपार्टमेंट) यह अस्पताल का वह हिस्सा है जहां मरीजों को गंभीर बीमारियों, सर्जरी या ऐसी किसी चिकित्सा स्थिति के इलाज के लिए भर्ती किया जाता है, जिसके लिए 24 घंटे या उससे अधिक समय तक निरंतर निगरानी और देखभाल की आवश्यकता होती है।
अधिष्ठाता डॉ डी. परमहंस एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देश दिये कि उनके वार्ड में पदस्थ डॉक्टर कर्मचारी/स्टॉफ की उपस्थिति पर निगरानी रखें और उपस्थित डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर,अन्य कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में रहें, यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मेडिसिन, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, नाक कान गला, नेत्र रोग, सर्जरी विभाग की ओपीडी सहित रेडियोलॉजी, रेडियोथैरेपी, पैथोलॉजी, एस आई सी यू , आई सी यू , स्त्री एवं प्रसूति वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, सर्जरी विभागाध्यक्ष अनंत कुमार राखोंडे, डॉक्टर शिखा जैन, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, एजाइल मैनेजर धीरज नीखिल सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।